उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में बैंक में आग लगने से मचा हड़कंप

रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा में आग लग गई. यह आग बैंक के सर्वर रूम में लगी थी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैंक में लगी आग पर काबू पाया.

रायबरेली में बैंक में आग लगने से मचा हड़कंप
रायबरेली में बैंक में आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : Feb 7, 2021, 5:09 PM IST

रायबरेली: शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब छुट्टी के दिन बैंक के भीतर से धुआं उठने लगा. आनन-फानन में बैंक की तरफ से गुजर रहे लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैंक में लगी आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही बैंक के कर्मचारियों द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

दरअसल, रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा में आग लग गई. यह आग बैंक के सर्वर रूम में लगी थी, जिससे पूरे बैंक में धुआं भर गया था. बैंक में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

बैंक में आग की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया. फायर अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से बैंक के सर्वर रूम में आग लग गई थी. आग को काबू कर लिया गया है. नुकसान का आकलन बैंक कर्मी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details