रायबरेली: जिले में शनिवार की देर रात लालगंज में संचालित केंद्र सरकार की आधुनिक रेल कोच कारखाने के शेल शाप में अचानक आग लग गई. आग लगने से कारखाने में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखो का सामान जलकर खाक हो चुका था. फिलहाल मामले पर उच्चाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.
रायबरेली के रेल कोच कारखाने में लगी आग - रायबरेली
रायबरेली में शनिवार की देर रात लालगंज में आधुनिक रेल कोच कारखाने के शेल शाप में अचानक आग लग गई. आनन फानन मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रायबरेली रेल कोच कारखाने में आग
आधुनिक रेल कोच कारखाने में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है और मामले को कारखाने के अंदरखाने ही दबा दिया जाता है, लेकिन शनिवार की देर रात हुए अग्निकांड से लाखों का सामान राख होने से मामले ने तूल पकड़ लिया. अधिकारी कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं. जानकारी के अनुसार कोरोना काल के बाद से लगातार किए न किसी मामले को लेकर आधुनिक रेल कोच कारखाना चर्चा का केंद्र बना रहता है.