उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लालगंज के आधुनिक रेल कोच कारखाने में लगी आग - रेल कारखाने में लगी आग

रायबरेली के लालगंज में बुधवार दोपहर आधुनिक रेल कोच कारखाने में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने से मची अफ़रा तफरी
आग लगने से मची अफ़रा तफरी

By

Published : Apr 29, 2021, 10:47 AM IST

रायबरेली: जिले के लालगंज में संचालित आधुनिक रेल कोच कारखाना में बुधवार को अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. आग में लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया.

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू.

कारखाना परिसर में लगी आग

मामला लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित आधुनिक रेल कोच कारखाना का है. बुधवार को कारखाने के परिसर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना अग्निशन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

समय रहते आग पर पाया काबू

बताया जा रहा है कि आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बता दें कि कोच कारखाने में इस समय कोरोना मरीजों के लिए एल-2 अस्पताल भी संचालित किया जा रहा है. गनीमत ये रही कि सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

इसे भी पढ़ें :रायबरेली के रेल कोच कारखाने में लगी आग

आधुनिक रेल कोच कारखाने में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं और मामले को अंदर ही दबा दिया जाता है. बुधवार को भी अग्निकांड से लाखों रुपये का सामान राख हो गया, लेकिन अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details