रायबरेली:जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में पटाखों की दुकानों में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. आग की वजह से दो दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं दुकानदार समेत एक बच्चा झुलस गया. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
रायबरेली: पटाखा बाजार में लगी आग, दो झुलसे
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पटाखा बाजार में दो दुकानों में आग लग गई. इस हादसे में दुकानें पूरी तरह जल गईं, वहीं दुकानदार और एक बच्चा आग में झुलस गए.
पटाखे की दुकान में लगी आग.
पटाखे की दुकान में लगी आग
- दीपावली के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में पटाखों की बाजार लगाने की अनुमति दी थी.
- दरअसल मुंशीगंज निवासी सुनील की दुकान में आग लग गई.
- दुकान पर बैठे सुनील और एक मासूम बच्चा नमन आग से झुलस गए.
- घायलों को जिला अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
- दुकान में धमाके के साथ लगी आग को देखकर वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.
- सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारण का पता नहीं चला पाया है, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. दुकानदार सुनील आग में झुलस गया है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST