रायबरेली: हाल ही प्रदेश में संपन्न हुए निकाय चुनाव में जिले के नसीराबाद नगर पंचायत से मोहम्मद अली अध्यक्ष निर्वाचित हुए. लेकिन, महज कुछ दिनों बाद ही उनकी मुसीबत बढ़ गई और एक महिला ने अली पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया दिया. मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, महिला के आरोपों को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, जबकि दो दिनों में नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
नसीराबाद नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अली पर डरा धमका कर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह मिल में मजदूरी करने गए थे. उसी दौरान उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया. जब उसने शोर मचाना चाहा, तो उसने पिस्टल लगा दी और जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ेंःजेठ पर आया दिल तो पति की हत्या कर फंदे से लटकाया, ऐसे हुआ खुलासा