रायबरेली:जनपद के लालगंज कोतवाली में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत के मामले में एसपी श्लोक कुमार ने तत्कालीन इंस्पेक्टर हरिशंकर प्रजापति, दो दारोगा और हमराही पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. रायबरेली की यह घटना प्रदेश भर में सुर्खियों में रही थी और लालगंज कोतवाली के पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रहीं थी. गुरुवार को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है.
दरअसल, मामला बीते 30 अगस्त का है. जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला के पूरे बैजू गांव के रहने वाले मोहित की 30 अगस्त को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था और दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.
मामले के तूल पकड़ने पर घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे. हालांकि इसी बीच पुलिस अधीक्षक रायबरेली रहे स्वप्निल ममगेन का तबादला हो गया. श्लोक कुमार नए एसपी बनकर रायबरेली आए. अब पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि लालगंज कोतवाली की घटना में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए सम्बन्धित पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और पूरे मामले की निष्पक्षता से विवेचना की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित है.
गौरतलब है कि लालगंज कोतवाली की इस घटना ने रायबरेली पुलिस की जमकर किरकिरी कराई थी. लालगंज पुलिस क्षेत्र के बेहटा कला के पूरे बैजू गांव से मोहित और उसके भाई को बाइक चोरी मामले में पूछताछ के लिए उठाकर ले गई थी. उसके भाई को तो दो दिन बाद पुलिस ने छोड़ दिया था, लेकिन मोहित को कोतवाली में ही बिठाए रखा. 30 अगस्त को उसके परिजनों को सूचना मिली कि मोहित की मौत हो गई. यह सुनते ही परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा.
ये भी पढे़ं:रायबरेली: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत मामले में आरोपी दो दारोगा निलंबित
मामले को तूल पकड़ते देख आलाधिकारियों ने तत्काल कुछ पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की और परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया. अधिकारियों ने परिजनों की तहरीर लेकर मामले में न्यायिक जांच का आश्वासन दिया. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने निवर्तमान इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया.