मुजफ्फरनगर: जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में दो गुटों में मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो छात्र के दो गुटों में मारपीट का है. वायरल वीडियो में कुछ छात्र आपस में मारपीट करते हुए एक-दूसरे पर लात घूंसों से वार कर रहे हैं. वहीं वीडियो संज्ञान में आने पर अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मुजफ्फरनगर: छात्र के दो गुटों में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस - वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में छात्र के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों गुट एक-दूसरे से भिड़ गए. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
![मुजफ्फरनगर: छात्र के दो गुटों में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5046472-thumbnail-3x2-image.jpg)
मारपीट का वीडियो वायरल.
मारपीट का वीडियो वायरल.
क्या है मामला
- वीडियो बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की मास्टर कॉलोनी का बताया जा रहा है.
- छात्र के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए.
- वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में इसकी वीडियो बना ली, जो बाद में वायरल हो गर्ई.
- वीडियो के वायरल होने पर पुलिस के अधिकारी भी मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
छात्रों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-नेपाल सिंह, एसपी देहात
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST