रायबरेली :सोमवार को रायबरेली में संचालित जिला विद्यालय निरीक्षक(डीआईओएस ऑफिस) कार्यालय मारपीट का अखाड़ा बन गया. कार्यालय में डीआईओएस, बाबू व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आपस में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुंवर मयंक व एक निजी विद्यालय के प्रबंधक पर मारपीट का आरोप लगाया. वहीं दूसरी तरफ कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कुंवर मयंक ने अकाउंटेंट, जिला विद्यालय निरीक्षक(डीआईओएस) व उनके ड्राइवर पर मारपीट करने का आरोप लगाया.
घटना के बाद डीआईओएस ओंकार सिंह ने एक निजी विद्यालय के प्रंबंधक व कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर मारपीट करने और रिवाल्वर दिखाकर धमकी देने का आरोप लगाया. डीआईओएस ओंकार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं हैं और रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है. ओंकार सिंह ने बताया कि कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी कुंवर मयंक कार्यालय नहीं आता है.