रायबरेली: जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में मामूली बात पर दबंग पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर पड़ोसी वृद्ध और उसके पुत्र की लाठी-डंडों से पीटाई कर दी. घटना में वृद्ध और उसका बेटा घायल हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को ईलाज के लिए सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया, जंहा पिता की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घायलों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
रायबरेली: दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर चली लाठियां, वीडियो वायरल - dispute in raebareli
रायबरेली में दबंगों ने वृद्ध और उसके पुत्र की लाठी-डंडों से पीटाई कर दी. घटना में वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया. वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![रायबरेली: दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर चली लाठियां, वीडियो वायरल fight between two side](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9161048-1019-9161048-1602586773630.jpg)
मंगलवार सुबह गंगा प्रसाद और उसके पडोसी बृजमोहन में झाड़ू लगाने को लेकर विवाद हो गया, जिससे तमतमाये वृजमोहन ने अपने दो पुत्रों के साथ गंगा प्रसाद पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. पिता को बचाने आए जमुना पर भी उन लोगों ने हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. दोनों घायलों को ग्रमीणों ने ईलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जंहा पर गंगा प्रसाद की गंभीर हालत देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पीड़ितों ने न्याय के लिए एसपी से गुहार लगाई. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में दो पक्षों में विवाद हुआ है. दोनों का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में तीन लीगों को गिरफ्तार किया गया है. विवेचना कर जल्द ही निस्तारण किया जाएगा.