रायबरेली:लॉकडाउन के नौवें दिन बैंक शाखाओं में ग्राहकों की छुटपुट भीड़ देखी गई. हालांकि बैंक स्टाफ मौके पर मुस्तैद ही दिखाई दिए. शनिवार को बैंक आम कार्य दिवस की भांति सुबह ही खुले. जनधन खाताधारकों के अलावा वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लोगों की आने की उम्मीद थी, लेकिन शहरी क्षेत्र में ज्यादा भीड़ नहीं देखने को मिली.
रायबरेली: बैंक खुलने पर पहुंचे लोग, नहीं दिखी भीड़ - कोविड 19 खबर
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार को बैंकों की शाखाएं खुलीं. इस दौरान लोगों की लंबी कतारें बैंकों में नहीं लगी थीं. कुछ छुटपुट लोग ही लोग बैंकों में आए थे.
banks open in raebareli
इसे भी पढ़ें-कोशिकाओं में विकसित कोरोना को मारने में सक्षम है परजीवी रोधी दवा
सरकार ने आगामी 6 अप्रैल व 10 अप्रैल को होने वाले सार्वजनिक अवकाश को भी रद्द करते हुए इन दिनों बैंकों के खुले रहने के निर्देश जारी किए हैं. यही कारण रहा कि बैंकों में बहुत अधिक भीड़ देखने को नहीं मिल रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST