रायबरेली: यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला गुरुबक्स गंज थाना क्षेत्र का है. जहां सहजोरा गांव के पास पंडित पुरवा में किराना व्यवसायी मूलचंद यादव पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल मूलचंद को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां मूलचंद की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानें पूरी घटना-
- मामला गुरुबक्स गंज थाना क्षेत्र का है.
- किराना व्यवसायी मूलचंद यादव शाम को अपनी किराने की दुकान पर बैठा हुआ था.
- बाइक सवार तीन बदमाश उसकी दुकान के सामने रुके और अचानक उस पर फायरिंग करने लगे.
- गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल मूलचंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही वो पुलिस के शिकंजे में होंगे.