रायबरेली: जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. एक दूल्हा अपने नई नवेली दुल्हन को अपने घर में प्रवेश नहीं करवा सका. दहेज न मिलने पर ससुर ने नवविवाहित जोड़े को घर में प्रवेश नहीं करने दिया. इस भीषण गर्मी में ये जोड़ा घर के बाहर घंटों बैठा रहा, लेकिन परिजनों का दिल नहीं पसीजा. वहीं, दूल्हे की चाची ने इन दोनों को पनाह दी, तब जाकर इस जोड़े को छत नसीब हुई.
दूल्हा वीरेंद्र शहर कोतवाली (shahar kotwali Rae Bareli) क्षेत्र के गल्ला मंडी का निवासी है. शनिवार को वो बारात लेकर अमेठी के जायस में गया था, जहां शादी के दौरान दहेज के लेन-देन को लेकर दूल्हे के पिता और दुल्हन के परिजनों के बीच विवाद हो गया. इस पर दूल्हे का पिता अपनी बेटी, दामाद और अन्य रिश्तेदारों के साथ लौट आया.
घर के बाहर बैठे दूल्हा-दुल्हन यह भी पढ़ें:चिकित्सा क्षेत्र में व्यवसाय नहीं चैरिटी का भाव होना जरूरी: सीएम
वहीं, सुबह जब दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर घर पहुंचा तो उसके ही घर वालों ने उसे प्रवेश नहीं करने दिया. लाल जोड़े में लिपटी दुल्हन और उपहार स्वरूप मिले सामान को लेकर दूल्हा घंटों अपने ही घर के दरवाजे पर बैठा रहा. भीषण गर्मी में घर के बाहर बैठा जोड़ा पसीना बहाता रहा, लेकिन उसके घर वाले नहीं पसीजे. आखिरकार दूल्हे की चाची ने उन्हें अपने घर में पनाह दी. दुल्हन और दूल्हे का आरोप है कि दहेज में बाइक और 50 हजार कैश न मिलने के कारण उन लोगों को घर में प्रवेश नहीं मिला. यह मामला शहर कोतवाली थाना इलाके के गल्ला मंडी का है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप