उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से किया हमला - रायबरेली में अपराध

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने अपने बेटे की पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. व्यक्ति का छोटा भाई बीच में आया तो उसे भी घायल कर दिया.

रायबरेली
रायबरेली

By

Published : Mar 14, 2021, 4:29 PM IST

रायबरेलीःजिले में रविवार की दोपहर गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक ससुर ने अपनी बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बड़े भाई को हमला करते देख छोटे भाई ने बहू को बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया. चीखपुकार सुनकर अन्य परिजन मौके पर आए. उन्हें देख हमलावर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी जतुआ टप्पा पहुंचाया. यहां से चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.

ऐसे हुआ घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के निवासी राम गुलाम रविवार दोपहर घर पहुंचा. इस दौरान किसी बात पर उसने घर पर काम कर रही अपनी बहू गंगा देई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. रामगुलाम का छोटा भाई राम बहादुर पड़ोस में ही रहता है. वह भी मौके पर मौजूद था. वह बहू को बचाने के लिए दौड़ा और बहू को उठाने लगा तो राम गुलाम ने उस पर भी हमला कर दिया. दोनों के सिर से खून की धार निकली. वहीं चीखपुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके की ओर दौड़ पड़े. उन्हें आते देख हमलावर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से दोनों घायलों को एम्बुलेंस से ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा पहुंचाया.

जिला अस्पताल रेफर
सीएचसी जतुआ टप्पा में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक जय प्रकाश वर्मा ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर, उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों के सिर पर गहरा घाव है. एक के हाथ पर भी चोट है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details