उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत, ग्रामीणों का हंगामा - करंट लगने से पिता पुत्र की मौत

रायबरेली में बिजली का करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र.
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र.

By

Published : Oct 8, 2022, 4:45 PM IST

रायबरेलीःयूपी के रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में उस समय हादसा हो गया. जब एक युवक करंट की चपेट में आ गया. बेटे को तड़पता देख पिता उसे बचाने दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. जहां आनन-फानन में आस पास के ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी डलमऊ पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी से ग्रामीणों में हंगामा मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू ने बताया कि राम खेलावन घर के लिए आए हुए बिजली के तारों के लिए बल्ली को सही कर रहा था. अचानक से उसे करंट का तेज झटका लगा और वह तड़पने लगा. यह देखकर उसके पिता अयोध्या उसे बचाने के लिए दौड़े और वे भी करंट की चपेट में आ गये. करंट लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.

गुड्डू ने बताया कि गांव में लगे बिजली के खंभे टूट गए थे और विभाग को कई बार इसकी सूचना भी दी गई, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. इस वजह से घर तक बिजली के तारों को लाने के लिए बल्ली लगाई गई थी और उसे ही ठीक करते समय पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः पत्नी को बचाने में पति की करंट से मौत, पत्नी की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details