रायबरेलीःयूपी के रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में उस समय हादसा हो गया. जब एक युवक करंट की चपेट में आ गया. बेटे को तड़पता देख पिता उसे बचाने दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. जहां आनन-फानन में आस पास के ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी डलमऊ पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी से ग्रामीणों में हंगामा मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू ने बताया कि राम खेलावन घर के लिए आए हुए बिजली के तारों के लिए बल्ली को सही कर रहा था. अचानक से उसे करंट का तेज झटका लगा और वह तड़पने लगा. यह देखकर उसके पिता अयोध्या उसे बचाने के लिए दौड़े और वे भी करंट की चपेट में आ गये. करंट लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.