उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से किसानों की बढ़ीं मुश्किलें, मेंथा व सब्जी की फसलों पर बुरा असर - रायबरेली

रायबरेली के अमावां विकासखंड के संदी नागिन गांव में खेतों में खड़ी मेंथा की फसल से किसानों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन बारिश होने से उनके सपनों पर भी पानी फिर गया. अब मेंथा की फसल की पत्तियों में मौजूद तेल पानी में उतर जाएगा जिससे कम तेल का उत्पादन होगा.

बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, मेंथा व सब्जी की फसलों पर बुरा असर
बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, मेंथा व सब्जी की फसलों पर बुरा असर

By

Published : Jun 13, 2021, 8:32 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 9:31 AM IST

रायबरेली :यूपी में प्री-मानसून बारिश ने मेंथा व सब्जी लगाए किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. दो दिनों में हुई बारिश ने जहां सब्जी की फसल पर असर डाला है, वहीं मेंथा लगाए किसान अचानक पानी गिरने से उत्पादन घटने की आशंका जता रहे हैं.

उनका कहना है कि बारिश की वजह से पत्तियों का तेल नीचे उतर जाता है. अगर एक-दो दिन और बारिश हुयी तो फसल की लागत भी नहीं निकल पाएगी. वहीं, टमाटर आदि सब्जियों की खेती कर रहे किसानों को भी चिंता है कि बारिश का पानी खेत में जमा होने से फल सड़ जाएगा. जो भी पैसा लगाया गया है वो निकलना भारी हो जाएगा.

बारिश से किसानों की बढ़ीं मुश्किलें, मेंथा व सब्जी की फसलों पर बुरा असर

यह भी पढ़ें :नोएडा: बारिश के चलते पलटी तेज रफ्तार बस, 6 यात्रियों को मामूली चोटें


रायबरेली के अमावां विकासखंड के संदी नागिन गांव में खेतों में खड़ी मेंथा की फसल से किसानों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन बारिश होने से उनके सपनों पर भी पानी फिर गया. अब मेंथा की फसल की पत्तियों में मौजूद तेल पानी में उतर जाएगा जिससे कम तेल का उत्पादन होगा. लागत भी निकलना मुश्किल हो जाएगा.

यदि अब पानी बरस गया तो फसल खेत में ही खराब हो जाएगी. संदी नागिन गांव के किसान साहेबान की माने तो एक तो लॉकडाउन ने कमर तोड़ दी है. अब बारिश ने बची कसर पूरी कर दी है. किस तरह परिवार का पेट भरा जाएगा, अब तो यही चिंता खाये जा रही है. वहीं, किसान मोहम्मद इलियास ने भी यही बताया कि सब्जी की फसल व मेंथा की फसल खराब होने के कगार पहुच गई है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details