रायबरेली:देश में किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नही ले रही है. लॉकडाउन के चलते रबी फसल की बुआई में बारिश के कहर ने किसानों की कमर तोड़ कर रखी थी. वहीं अब जब फसल काटने का समय आया तो बेमौसम की बारिश ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है. किसान इस मौसम की मार के आगे बेबस नजर आ रहे है. बीती रात से आसमान में छाए काले बादलों और छिटपुट बूंदाबांदी ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी है.
रायबरेली: किसानों के लिए आफत बनी बेमौसम बारिश, खेतों में खड़ी है गेहूं की पकी फसल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में किसानों की परेशानी और बढ़ गई है. किसानों को बेमौसम बारिश ने बेचैन कर दिया है, क्योंकि इससे उनकी फसल खराब हो सकती है.
बीती रात तेज हवाओं के साथ ही आसमान में काले बादलों ने घेरा डाल दिया. कुछ समय बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. इस कारण अन्नदाता बेचैन हो गए थे, क्योंकि उनकी गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो गई और अभी वो खेतों में पड़ी है. अगर बारिश ने तेजी पकड़ी तो मेहनत से उगाई गई फसल खराब हो जाएगी.
रायबरेली के राही क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने अपनी चिंता जाहिर की है. सराय मुंगला गांव के किसान निजामुद्दीन ने बताया कि बेमौसम की बारिश से वो बर्बाद हो जाएंगे. पहले कोरोना ने बर्बाद किया और अब ये मौसम.