उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली : हजारों किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ - किसानों को सरकारी नीतियों से लाभ

राजबरेली में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकारी कागजातों पर दिए आंकड़े भी बदहाल व्यवस्था को दर्शाते हैं. अधिकारियों का कहना है कि आंकड़ों में कुछ गलतियां हैं, जिन्हें जल्द ठीक किया जाएगा.

etv bharat
किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ.

By

Published : Mar 16, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जनपद में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है. अभी भी सरकारी आंकड़ों में हजारों की संख्या में किसानों के नाम दर्ज हैं, जिन्हें योजना से वंचित रखा गया है. हालांकि, अधिकारी दस्तावेजों में गलती की बात कहकर जल्द ही उसे दुरुस्त कराने का दावा कर रहे हैं.

किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ.

रायबरेली के जिला कृषि अधिकारी रविचंद्र प्रकाश कहते है कि जिले में अबतक योजना के तहत कुल साढ़े चार लाख के करीब किसानों का पंजीकरण हुआ था. इनमें से 3 लाख 54 हजार किसानों को ही योजना का लाभ मिल रहा है. योजना से वंचित रहे किसानों में लगभग 53 हजार किसानों के आधार कार्ड का डाटा न मिलने के कारण उन्हें किस्त निर्गत नहीं की जा सकी है. जल्द ही दस्तावेज दुरुस्त करके योजना का लाभ उन्हें दिया जाएगा.

जिले की डलमऊ तहसील के निवासी अशोक कुमार कहते है कि सभी कागजात लेखपाल को काफी पहले दे दिए गए थे पर अब तक कोई धनराशि खाते में नहीं आई है. तहसील जाकर लेखपाल से कई बार मुलाकात करने पर भी काम नहीं हुआ. इसके अलावा ग्राम प्रधान से भी असोक ने पैरवी की पर योजना का कोई लाभ नहीं मिला रहा. वहीं दूसरे किसान मंगल प्रसाद कहते है कि काफी प्रयासों के बावजूद अभी तक योजना का लाभ नही मिल पाया है. तहसील में कोई सुनवाई नहीं होती है.

पढ़ें:रायबरेली: पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिला कृषि अधिकारी दावा करते है कि जनपद के सभी किसानों को योजना का आसानी से लाभ मिल सके, जिसके लिए कृषि विभाग के राजस्व विभाग व संबंधित विकास खंड के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details