रायबरेली: देसी गाय के गोमूत्र से सरसों और गेहूं की फसल तैयार करने का प्रयोग रायबरेली के सतांव ब्लॉक में चल रहा है. सतांव ब्लॉक के नकफूलहा में किसान राजकुमार ने यह कर दिखाया है. करीब 35 सालों से खेती कर रहे राजकुमार ने इस बार रासायनिक खाद से पूरी तरह दूरी बना ली है. वह सिर्फ गौमूत्र और गोबर के जरिए खेती कर रहे हैं. उनके खेतों में फसलें भी खूब लहलहा रही है. यही कारण है कि जिले के कई किसान उन्हीं के पदचिह्नों पर चल रहे हैं.
गोमूत्र से लिखी सफलता की कहानी
सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन अभी भी रासायनिक खादों से किसानों का मोहभंग नहीं हो रहा है. बावजूद इसके कुछ ऐसे भी किसान हैं, जो अपने प्रयासों से सभी के लिए मिसाल बन जाते हैं. सालों से खेती कर रहे राजकुमार ने बताया कि इस बार उन्होंने गौमूत्र से खेती की है. इस दौरान कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन राह की समस्याओं को उन्होंने कभी आड़े नहीं आने दिया.
वैज्ञानिक विधा से करते है गोमूत्र का संचयन
किसान राजकुमार अलग-अलग करीब 9 बीघे जमीन के दो भूखंडों में गेहूं और सरसों समेत कुछ मौसमी सब्जियों की खेती करते हैं. राजकुमार कहते हैं कि सबसे पहले उन्होंने गौमूत्र के संचयन की व्यवस्था की. उनकी गोशाला में छह देसी गायों समेत करीब 12 गोवंश मौजूद हैं. गोशाला में गोमूत्र को एकत्रित करने के लिए एक गड्ढा बनाया. गड्ढा भर जाने पर गोमूत्र को छानकर एक ड्रम में भरते हैं. इसके बाद इनका छिड़काव खेतों में होता है. इसके अलावा गोबर का प्रयोग खाद के रूप में किया जाता है.