रायबरेली:ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर बिजली गिर गई. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जिला अस्पलात में भर्ती कराया.
रायबरेली: खेत में काम कर रहे युवक पर गिरी बिजली, हालत गंभीर - रायबरेली खबर
जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में एक किसान पर बिजली गिरने घायल हो गया. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
प्रतीकात्मक चित्र.
जानकारी देते डॉ. अरिजीत सैनी.
क्या है मामला
- मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का है, यहां खेत पर काम कर रहे एक किसान पर बिजली गिर गई.
- बिजली गिरने से किसान बुरी तरह झुलस गया. आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों की दी.
- घटना की सूचना पर परिजनों ने घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उसका इजाल चल रहा है.
'पन्नालाल नाम का युवक इलाज के लिए लाया गया है. उसके शरीर का दाहिना हिस्सा बिजली गिरने से झुलसा हुआ है. घायल की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है'.
- डॉ. अरिजीत सैनी, चिकित्सक, जिला अस्पताल
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST