रायबरेलीः जिले में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में किराए के रूप में वसूले गए राजस्व के दुरुपयोग का मामला प्रकाश में आया है. लंबी दूरी के रूट की बसों में टिकट के रुप में वसूले गए पैसों की हेरफेर के मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लिया. अधिकारियों ने जिम्मेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी मुख्यालय के लिए प्रेषित कर दी.
निजी जरूरतों में टिकट के पैसे का प्रयोग
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग के कई परिचालक लंबी दूरी की बसों में तैनाती के दौरान टिकट बिक्री के पैसा का प्रयोग निजी जरुरतों को पूरा करने में कर रहे थे. आरोप है कि पैसे को ब्याज पर उठाने के अलावा एकाउंट में क्रेडिट मेंटेन करने का भी काम होता है. बीते दिनों दिल्ली जाने वाली एक बस पर एआरएम अक्षय कुमार के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की टीम ने औचक निरक्षण किया, जिसमें हजारों में कैश की शॉर्टेज पाई गई. पूछताछ में बताया गया कि डिपो में तैनात लिपिक सत्येंद्र कुमार और श्याम किशोर को पैसे दिए गए है.