उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली कारागार में बंदियों से मिलने पहुंचे परिजनों को मिली मायूसी, पर्ची के सहारे की बात - रायबरेली कारागार की खबर

उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिला कारागार में बंदियों से मिलने पर रोक लगा दी गई है. अब बंदियों के परिजन पर्ची पर लिखकर अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

रायबरेली कारागार
रायबरेली कारागार में बंदियों से मिलने पहुचे परिजनों को मिली मायूसी

By

Published : Mar 21, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिला कारागार में बंदियों के परिजनों की मुलाकात पर शुक्रवार से रोक लगा दी गई है. यह रोक कारागार प्रशासन के द्वारा 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लगाई गई है, जिससे जेल में मौजूद बंदियों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. कारागार प्रशासन के द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया, कि इस दौरान कोई भी परिजन बंदियों से मुलाकात के लिए न आएं. अगर उन्हें कोई उनकी जरूरत का सामान देना है तो पर्ची पर नाम पता लिख कर दे दें.

रायबरेली कारागार में बंदियों से मिलने पहुचे परिजनों को मिली मायूसी

इस आदेश के बाद दूरदराज से आए बन्दियों के परिजन जब जेल पहुंचे तो उन्हें मायूसी हाथ लगी, लेकिन फिर भी उन्होंने कारागार प्रशासन द्वारा उठाये गए इस कदम की प्रशंसा की और कहा कि उनके द्वारा उठाया गया ये कदम सराहनीय है.

इसे भी पढ़ें:-नेताओं के बीच पहुंचा कोरोना, वसुंधरा राजे व यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को किया आइसोलेट

मिलाई न होने की वजह से हमें वापस जाना पड़ रहा है. प्रशासन के इस कदम को समर्थन करते हैं, क्योंकि भारत ही नहीं पूरे विश्व में कोरोना मुसीबत बना हुआ है. ऐसे में जेल प्रशासन के द्वारा उठाये गए इस कदम का हम सभी समर्थन करते हैं.
-संतोष कुमार,परिजन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details