रायबरेली: उत्तर प्रदेश में गंगा में उतराते शवों को लेकर राजनीति गरमा रही है. कांग्रेस से लेकर सपा और अन्य राजनीतिक पार्टियां सरकार को घेरने में जुट गई हैं. इसी बीच रायबरेली के गेगासो गंगा घाट पर रेत में शव दबे होने की खबर एक निजी चैनेल पर प्रसारित की गई, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन मौके अधिकारियों ने घाट का निरीक्षण किया. अपर जिलाधिकारी ने बयान जारी करते हुए बताया कि शव मिलने की खबर भ्रामक है. निरीक्षण के दौरान गंगा किनारे रेत में शव नहीं पाए गए हैं.
जिलाधिकारी का बयान
गुरुवार की शाम जिले में एक निजी चैनेल द्वारा सरेनी क्षेत्र के गंगा किनारे बने गेगासो श्मशान घाट पर रेत में कई शवों के दबे होने की खबर चलाई गई. खबर के वायरल होते ही जिला प्रशासन सकते में पड़ गया और आनन-फानन में लालगंज एसडीएम और सीओ को मौके पर भेजकर जांच कराई. अधिकारियों की रिपोर्ट मिलने के बाद देर रात जिले के अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि "शव मिलने की खबर भ्रामक है"