उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांडः नकली शराब बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार - Poisonous liquor in Rae Bareli

रायबरेली के महराजगंज कोतवाली (Maharajganj Kotwali Raebareli) क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में 25 जनवरी को देशी शराब के सेवन से 11 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले पर पुलिस ने आज 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से 4200 ढक्कन, क्यूआर कोड आदि भी बरामद किए गए.

ETV BHARAT
महराजगंज कोतवाली

By

Published : Feb 1, 2022, 7:08 PM IST

रायबरेली:महाराजगंज कोतवाली (Maharajganj Kotwali Raebareli) क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में 25-26 जनवरी की रात में देशी शराब के ठेके (Desi Sharab Theka) से खरीदी गई शराब के सेवन से हुई 11 लोगों की मौत के मामले में आज पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढक्कन, रैपर व तैयार की गई शराब की बड़ी खेप बरामद की है. वहीं, मामले का मुख्य अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है और उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महराजगंज कोतवाली

गौरतलब हो कि जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में 25 जनवरी को गांव निवासी सुखरानी के यंहा समारोह था, जिसमें गांव के कुछ लोगों ने सड़क पर संचालित देशी शराब की दुकान से शराब खरीदी और जमकर उसका सेवन किया. देर रात तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ने लगी. इन लोगों को इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज पहुंचाया गया, इसी बीच चार लोगों की मौत हो गई.

मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक दो और लोगों ने अपना दम तोड़ दिया. पुलिस व आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू की, तो शराब मिलावटी निकली. पुलिस ने तत्काल दुकान के अनुज्ञापी व सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा लिखा, साथ ही दोषियों की तलाश शुरू की गई. वहीं जिस ब्रांड की शराब से मौते ही उस पर रोक लगा दी. लेकिन इस दौरान मौतों का आंकड़ा बढ़ता हुआ दस पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: शहर में आंतक बने 3 शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा
इसी बीच पुलिस ने शराब की दुकान के मालिक, सेल्समैन व एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले की विवेचना के दौरान पड़ोस के एक गांव के प्रधान का नाम सामने आने पर जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसके पीछे एक बड़ा गैंग सामने आया और आज पुलिस ने गैंग के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से बरामद स्कार्पियो व पिकअप गाड़ी से 2250 शीशी नकली शराब व नेक्सान कार से 221 शीशी और कुल 10 पेटी नकली शराब बरामद की गई. इसके अलावा 4200 ढक्कन, क्यूआर कोड आदि भी बरामद किए गए.

बताया जा रहा है कि इस पूरे गैंग को विनय सिंह संचालित करता था और वो अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है. उस पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर उसकी तलाश शुरू कर दी. इस गैंग ने जिले के दो देशी शराब की दुकानों पर ये नकली शराब कम दाम में बेची थी और इसी के सेवन से ही 11 लोगो की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details