रायबरेलीः मंगलवार को लोग जमकर होली खेलेंगे, लेकिन इस पर्व के उल्लास के बीच सतर्कता बेहद जरुरी है. यही कारण है कि चिकित्सकों द्वारा त्योहार से लोगों को सचेत करने की बात कही जाती है. ETV भारत ने शहर के नेत्र सर्जन डॉ. धर्मेंद्र सिंह से बात की. उन्होंने होली खेलने के खेलने के दौरान सावधानी बरतने के बारे में बातचीत की.
नेत्र सर्जन ने दिए कोरोना से बचने के टिप्स. कोरोना से बचने की जरूरत
डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना से बचकर रहने की जरुरत है. बेहतर यही होगा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति के साथ होली न खेलें. रंग खेलने के दौरान आंखों का विशेष ध्यान रखें. आंख सेंसिटिव होती है, इसलिए आंखों का बचाव जरुरी है.
होली खेलते समय लगाएं चश्मा
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. होली खेलने के दौरान केवल हर्बल रंगों का प्रयोग करें. केमिकल वाले रंग का नहीं. होली खेलते वक्त आंखों पर चश्मा जरुर लगाएं, जिससे उनका बचाव हो सकेगा.
यह भी पढ़ेंः-रायबरेली: कोरोना के कारण बाजारों पर छाया भारतीय उत्पादों का जादू
क्या करें, जब कुछ दिक्कत हो जाए
डॉ. धर्मेंद कहते है कि आंखों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. तनिक भी दिक्कत होने पर सबसे पहले साफ पानी से आंखों को धोने की जरुरत है. इसके साथ ही अगर दर्द या आंख से दिखाई देने में कमी आती है, तत्काल नजदीकी नेत्र चिकित्सक से संपर्क करें. बिना किसी चिकित्सीय परामर्श के दवा का प्रयोग करने से बचें.