रायबरेलीः जनपद में शुक्रवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Excise Minister Nitin Agarwal) शहर के एक निजी होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम की गोष्ठी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विचारों व उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की जमकर प्रशंसा की. इसके बाद उन्होंने मीडिया के आबकारी विभाग से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.
आबकारी मंत्री (Excise Minister) ने प्रबुद्ध वर्ग कार्यक्रम के समापन के बाद पिछले 20 सालों में आपने मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करते हुए मोदी द्वारा किये गए बदलाव के बारे में अपने विचार साझा किए. शराब की ओवर रेटिंग व नकली कच्ची शराब बनने के सवाल पर कहा कि ओवर रेटिंग के लिए सभी जिले के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है. मामले की शिकायत के बाद जांच की जाएगी और दोषी को सजा भी मिलेगी. ऐसे कई मामलों में जिला आबकारी अधिकारी या कोई और भी संलिप्त मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. आबकारी मंत्री ने नकली कच्ची शराब पर बताया कि हर माह एक सप्ताह के लिए अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के साथ ही बरामद हुई शराब को नष्ट कराया जाता है.