रायबरेली: पूरे देश मे कोरोना योद्धाओं का सम्मान आम लोगों के द्वारा किया जा रहा है. कहीं माला पहनाकर तो कहीं फूलों की बारिश करके स्वागत किया जा रहा है. इसी बीच बुधवार को जिले में भी भूतपूर्व सैनिक ने अपनी शादी की सालगिरह न मनाकर लोगों तक खबर पहुंचने वाले मीडियाकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क और साबुन देकर सम्मान किया.
रायबरेली: भूतपूर्व सैनिक ने शादी की वर्षगांठ पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित - भूतपूर्व सैनिक ने बांटा मास्क और सैनिटाइजर
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार को एक भूतपूर्व सैनिक ने अपनी शादी की वर्षगांठ के अवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है. पूर्व सैनिक ने कलेक्ट्रेट परिसर में मीडियाकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर और साबुन बांटा.
सादी की सालगिरह पर बांटा मीडियाकर्मियों में मास्क
अपने जीवन के कई साल देश की सीमा पर बिताने वाले भूतपूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह ने अपनी शादी की 21वीं वर्षगांठ के मौके पर कोरोना संकट काल में लोगों तक खबर पहुंचाने वाले मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया. बुधवार को नरेंद्र सिंह की शादी की सालगिरह थी, लेकिन उन्होंने इसे सेलिब्रेट न करते हुए उन योद्धाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया जो इस महामारी में लगातार देश की जनता को हर खबर से रूबरू करा रहे हैं. नरेंद्र ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कई पत्रकारों को सैनिटाइजर, मास्क और साबुन देकर सम्मानित किया. वहीं सम्मानित होने वालों ने भी सैनिक को वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी है.