उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2022 में यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: गणेश शंकर - 134th Foundation Day of Congress

कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महासचिव प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस यूपी के 2022 चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज करेगी.

etv bharat
ईटीवी भारत ने की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय से की बातचीत.

By

Published : Dec 28, 2019, 11:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: कांग्रेस का आज 134वां स्थापना दिवस हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश की आत्मा है. कांग्रेस का लक्ष्य कभी सत्ता प्राप्त करना नहीं रहा और न ही देशहित के मुद्दों से पार्टी ने कभी समझौता किया. कांग्रेस वो पार्टी रही जिसने लोगों के मन में आजादी के प्रति अलग जगाई.

इसलिए पुणे में नहीं हो सकी कांग्रेस की स्थापना
इटावा के कलेक्टर पद से रिटायर हो रहे ए.ओ.ह्यूम को भारत के प्रबुद्ध सभा के नागरिकों द्वारा बैठक आहूत होने की खबर मिली. ह्यूम बम्बई के रास्ते वापस इंग्लैंड जा रहे थे तभी भारतीय विचारकों के चर्चा करने की जानकारी मिली. 24 दिसंबर 1885 को पुणे में रोग फैलने के कारण इसकी स्थापना को पुणे में न होकर बम्बई में हुई. 28 दिसंबर को 1885 में सेठ गोकुल दास तेजपाल संस्कृति पाठशाला में अलग अलग प्रान्तों से आए कुल 72 लोग स्थापना दिवस के गवाह बने.

ईटीवी भारत ने की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय से की बातचीत.

दबाव में आकर कभी नहीं किया उसूलों से समझौता
कांग्रेस पार्टी व उसके नेताओ ने कभी किसी दबाव में आकर उसूलों से समझौता न करने की बात कहते हुए पांडेय कहते है कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कभी देश हित के फैसले लेने में किसी दबाव में नही रहा. वहीं 1916 में पहली बार महात्मा गांधी ने कांग्रेस के लखनऊ सेशन में भाग लिया उसके बाद ही चंपारण आंदोलन की शुरुआत हुई.

हालांकि शुरुआत में कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने उस आंदोलन को पर अपनी मुहर नहीं लगाई थी. जब गांधीजी खुद चंपारण में खेती कर रहे किसानों के बीच रहकर आंदोलन को गति देने पहुंचे और उनके हितों को आगे ले जाने में कामयाब रहे तब सीडब्ल्यूसी का भी उन्हें साथ मिला. उसका नतीजा यह रहा कि वहां से लौटकर गांधीजी ने सत्याग्रह की शुरुआत की. सत्याग्रह गति पकड़ ही रहा था कि चौरी-चौरा कांड हुआ, जिसके कारण गांधी जी ने आंदोलन को विराम दिया.

2022 में प्रदेश में वापसी कर सकती है कांग्रेस
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की कार्यक्षमता पर विश्वास जताते हुए कहा कि किसी भी सूरत में यूपी में दोबारा से योगी सरकार की वापसी नहीं होने वाली. साथ ही कहा कि महासचिव प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस यूपी के 2022 चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज करेगी.

पढ़ें:स्वच्छता अभियान को झटका, आधे-अधूरे शौचालय हैं रोड़ा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details