रायबरेली: अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्हें टायफॉइड की वजह से एशियन चैंपियनशिप से अपना नाम वापस लेना पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें सप्ताह भर के लिए बेड रेस्ट के लिए बताया. हालांकि सुधा सिंह जनवरी माह में मुंबई मैराथन में अपने रिकॉर्ड टाइम के परफॉर्मेंस की बदौलत पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी, लेकिन बेस्ट परफॉर्म न कर पाने की वजह से दोहा में होने वाले एशियन चैंपियनशिप से उन्होंने अपने आप को अलग रखा.
भविष्य के बारे में बात करते हुए सुधा सिंह ने कहा कि फिलहाल तो उनका अगला लक्ष्य करीब 4 महीने बाद दोहा में ही होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीतना है. इसको लेकर जल्द ही वो स्पेशल ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा होंगी. बीमारी और इंजरी की वजह से टूर्नामेंटों में भाग न ले पाने से निराशा के सवाल पर सुधा सिंह कहती हैं कि पार्टिसिपेट न कर पाने से मलाल तो जरूर होता है. लेकिन यह मानकर की आगे कुछ और अच्छा होना है और खिलाड़ी के रूप में अगले मुकाबले पर टारगेट करना चाहिए.