रायबरेली: जिले के सुदूर क्षेत्रों के बेरोजगार छात्रों को रोजगार के समुचित अवसर सृजन करने के मकसद से सेवा योजन कार्यालय ने शिक्षण और मार्गदर्शन केंद्र की स्थापना की. इसके तहत आरक्षित वर्ग के बेरोजगार को ऑफिस मैनेजमेंट से जुड़े तमाम विषय विशेषज्ञ कोर्स के माध्यम से दक्षता हासिल करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार के तमाम अवसर उपलब्ध कराए जा सकें.
रायबरेली में शिक्षण और मार्गदर्शन केंद्र की स्थापना. छात्रों को रोजगार देने के उद्देश्य से शिक्षण और मार्गदर्शन केंद्र की स्थापना
रायबरेली के प्रभारी जिला सेवा योजन अधिकारी संत लाल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिले के सुदूर क्षेत्रों में रह रहे आर्थिक रुप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को कार्यालय प्रबंधन के गुर सिखाने के मकसद से शिक्षण व मार्गदर्शन केंद्र की स्थापना की गई है.
वित्तीय वर्ष से शुरु होने वाले इस विशेष कोर्स में सामान्य गणित,सामान्य अंग्रेजी, रीजनिंग समेत शॉर्टहैंड टाइपिंग और कंप्यूटर से जुड़े तकनीकी ज्ञान से रुबरु होने का अवसर मिलेगा, साथ ही आरक्षित वर्ग में अनुसूचित जाति व जनजाति से जुड़े अभ्यर्थियों को 200 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति भी दिए जाने की योजना है.