रायबरेली: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (encounter between gangsters) हो गई. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के बाद इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली भी लगी है. वहीं एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा है. इनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी के क्रम में जगतपुर पुलिस भी बिंदागंज शारदा नहर के पुल के पास चेकिंग कर रही थी. तीन लोग झोला लेकर विपरीत दिशा से आते दिखे. पुलिस को देख वो भागने लगे तो उन्हें घेरा गया. जिस पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी पुलिस की फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी, जिनमें से एक का नाम अर्जुन व दूसरे का नाम निहाल है.