रायबरेली:जिला सेवायोजन कार्यालय व फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. पूल कैंपस के कांसेप्ट पर आयोजित इस रोजगार मेले में शिरकत करने देश की कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि रायबरेली पहुंचे.
रायबरेली: रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को दिए गए कैरियर टिप्स
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि रायबरेली पहुंचे.
रोजगार मेले का आयोजन.
ये भी पढ़ें- विवादों में घिरे नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण निलंबित
राजस्थान के अवसर वेंचर्स के प्रतिनिधि अप्लव सक्सेना ने ईटीवी भारत से अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि संस्थान में प्लेसमेंट के लिए शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं में कैरियर के प्रति जागरुकता साफ झलकती है. देश में नौकरी के अवसरों की कमी नहीं है, सिर्फ जरूरत है तो अपनी काबिलियत को इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार ढालने की. बेशुमार अवसर आपकी प्रतीक्षा में है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST