रायबरेली: जिला सेवा योजन कार्यालय और शहर के फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में जिले में आयोजित किए गए रोजगार मेले का परिणाम दावों के अनुरुप नहीं रहा. रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जिम्मेदार दावा कर रहे थे कि गुरुवार के मेले में 4 हजार की रिक्तियों के साथ 35 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करेंगी. शाम होते होते जो तस्वीर सामने आई उसके अनुसार महज 884 छात्र-छात्राओं को चयनित किया जा सका.
रोजगार के दावें हुए फेल
- जिला सेवा योजन के अधिकारी डीपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
- उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को शहर के एफजीआईईटी परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
- रोजगार मेले में कुल 30 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था.
- सेवा योजन अधिकारी ने 4 हजार रिक्तियों की बात स्वीकार किए थे.
- उन्होंने कहा कि मेले में कुल पंजीकृत हुए छात्र छात्राओं की संख्या 2768 रही.
- इसके सापेक्ष सिर्फ 884 छात्र-छात्राओं को शाम में रोजगार और नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.