उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: धरे रह गए रोजगार मेले के दावे, रिक्तियां भर भी नहीं पहुंचे अभ्यर्थी - रायबरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जिला सेवा योजन कार्यालय और शहर के फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के तहत 4 हजार रिक्तियों भरने की बात कही गई थी लेकिन सारे दावें फेल होते नजर आए.

रोजगार मेले का किया गया आयोजन
रोजगार मेले का किया गया आयोजन

By

Published : Jan 10, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिला सेवा योजन कार्यालय और शहर के फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में जिले में आयोजित किए गए रोजगार मेले का परिणाम दावों के अनुरुप नहीं रहा. रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जिम्मेदार दावा कर रहे थे कि गुरुवार के मेले में 4 हजार की रिक्तियों के साथ 35 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करेंगी. शाम होते होते जो तस्वीर सामने आई उसके अनुसार महज 884 छात्र-छात्राओं को चयनित किया जा सका.

रोजगार मेले का किया गया आयोजन.


रोजगार के दावें हुए फेल

  • जिला सेवा योजन के अधिकारी डीपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
  • उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को शहर के एफजीआईईटी परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
  • रोजगार मेले में कुल 30 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था.
  • सेवा योजन अधिकारी ने 4 हजार रिक्तियों की बात स्वीकार किए थे.
  • उन्होंने कहा कि मेले में कुल पंजीकृत हुए छात्र छात्राओं की संख्या 2768 रही.
  • इसके सापेक्ष सिर्फ 884 छात्र-छात्राओं को शाम में रोजगार और नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.



प्रमुख नियुक्ताओं में शुमार रही कंपनियों ने चयनित की गई अभ्यर्थियों की संख्या निम्नलिखित है-

यूनिकोर सिस्टम 23
यू सर्टिफाई 8
लेमन ग्रुप 19
वेलस्पन इंडिया 23
बायोटेक इंडिया 37
श्रीराम फ्यूचर इंडिया 15

इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: 'मुंशीगंज गोलीकांड' के शहीदों को डीएम ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details