उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप किए जा रहे हैं इंतजाम - loksabha election

रायबरेली में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर एडीएम राम अभिलाश ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव की सारी तैयारियां की जा रही हैं.

एडीएम राम अभिलाष से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

By

Published : Apr 6, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली सीट पर चुनाव को लेकर सतर्कता बरतने के लिए चुनाव आयोग की ओर से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने चुनाव आचार संहिता लागू किए जाने के बाद से सभी कार्रवाई किेए जाने की बात कही.

एडीएम राम अभिलाष से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

रायबरेली के एडीएम राम अभिलाष ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में चुनाव आचार संहिता को लागू किए जाने के बाद से ही आयोग की मंशा के अनुरुप कार्य किए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा किए जाने का दावा भी किया है.

लाइसेंसी असलहों के जमा कराने को लेकर उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कार्रवाई शुरु कर दी गई. उच्च स्तरीय समिति बनाकर इस विषय मे निर्णय लिया जा रहा है कि किन लोगों को इस प्रक्रिया से अवमुक्त रखा जाए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details