रायबरेली:जिले के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही लगातार निर्दोषों की जान ले रही है. रात में एक व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मरीज की मौत हुई है. मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया.
परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का लगाया आरोप
महराजगंज क्षेत्र के डीआर हॉस्पिटल के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया, जब अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी मिली कि महापतगंज के रहने वाले राम दुलारे को यहां इलाज के लिए लाया गया था, इसी दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है.