उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ही चारपाई पर मिला वृद्ध दंपति का शव, गांव में मचा हड़कंप - रायबरेली की ताजा खबर

यूपी के रायबरेली में एक ही चारपाई पर बुजुर्ग दंपति संदिग्धावस्था में मृत पाए गए. फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों की मौत कैसे हुई?

चारपाई पर मिला शव.
चारपाई पर मिला शव.

By

Published : Jan 9, 2022, 5:03 PM IST

रायबरेलीःजिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक ही चारपाई पर बुजुर्ग दंपति का शव मिला. वृद्ध दंपत्ति की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और धीरे धीरे भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन हमेशा की तरह घंटो तक मौके पर नहीं पहुंची. मृतक के पुत्र की मानें तो शनिवार की रात उसके माता-पिता खाना खाकर सोने गए थे. जब रविवार की सुबह देर तक नहीं उठे तो वह जगाने पहुंचा तो दोनों मृत मिले.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में पार्किंग विवाद में वकील ने व्यापारी पर चलाई गोली, देखिए क्या है मामला

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव निवासी चुन्नी लाल शनिवार रात को खाना खाकर पत्नी के साथ सोने के लिए दूसरे घर में गए थे. रविवार की सुबह जब दोनों देर तक नहीं दिखाई दिए तो उनके बेटे राकेश ने जाकर उन्हें जगाने की कोशिश की तो दोनों अचेतावस्था में मिले. तत्काल चिकित्सक को बुलाया गया तो उसने दोनों को मृत घोषित कर दिया.दोनों वृद्ध दंपत्ति एक ही चारपाई पर मृत पाए गए. दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने रोना-बिलखना शुरू कर दिया. घटना के विषय मे पुलिस से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क बन नहीं सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details