रायबरेली: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को जंहा एक साथ 33 मरीजों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं बुधवार को एक बार फिर 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सकते में पड़ गया. अब तक जिले में कुल 43 मरीज सामने आ चुके हैं.
रायबरेली: कोरोना वायरस के 8 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 43 - कोविड-19 अपडेट
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार को 8 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसको मिला कर जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है.
कोरोना मरीजों के संख्या में इजाफा
जिले में पिछले दिन दो जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसके बाद मामला शांत पड़ गया था, लेकिन मंगलवार को अचानक 33 व्यक्तियों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से जिले में हड़कंप मच गया. बुधवार को एक बार फिर 8 मरीजों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से प्रशासन के परेशान हो गया है. अभी तक जिले में कुल 43 कोरोना के मरीज सामने आ चुके है. यह सभी मुंशीगंज के कृपालु इंस्टीट्यूट में बने क्वारंटाइन केंद्र में क्वारंटाइन थे. इनमें से 18 मरीज सहारनपुर के हैं, जो कि दिल्ली मरकज में शामिल हुए थे और इन्ही जमातियों के समपर्क में बाकी सभी मरीज रहे हैं.