उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: नाबालिग है गैंग का सरगना, जानिए कैसे देते थे चोरी का घटनाओें को अंजाम - नाबालिग है गैंग का सरगना

उत्तर प्रदेश के रायबरेली मे पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 8 चोरों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है की इस गिरोह का सरगना एक नाबालिग लड़का है.

नाबालिग है गिरोह का सरगना

By

Published : Sep 6, 2019, 2:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जनपद के शहरी इलाकों में दिन दहाड़े चोरी के तमाम वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए रायबरेली पुलिस ने सरगना समेत 8 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को नाबालिग बताते हुए करीब 11 सदस्यों के इस गैंग में से 8 चोरों के पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. चोरों के अलावा पुलिस ने मौके से लाखों का चोरी किए गए माल की बरामदगी की भी बात कही है.

नाबालिग है गिरोह का सरगना
नाबालिग है गिरोह का सरगना
  • एसपी रायबरेली ने बताया कि बीते 2 महीनों में शहर के इंदिरा नगर के इलाकों में चोरी की वारदातों में इजाफा देखने को मिला था.
  • सामाजिक संगठनों द्वारा भी इस ओर ध्यान देने की बात पुलिस से कही गई थी.
  • पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं पर नज़र बनाए हुए थी.
  • मिशन में सफलता हासिल करते हुए गिरोह के सरगना समेत 8 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
  • जनपद के शहरी व आस पास के क्षेत्र में विशेष रुप से सक्रिय इस गैंग ने अब तक कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
  • बेहद शातिर तरीके से चोरी करने के बाद यह सभी एक ढाबा में एकत्रित होते थे वहीं से चोरी के माल के ठिकाने लगाएं जाने की योजना बनती थी.
  • ढाबा मालिक भी पूरी तरह से इस गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

जिले के शहरी व आस पास के क्षेत्र में विशेष रुप से सक्रिय इस गैंग ने अब तक कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. बेहद शातिर तरीके से चोरी करने के बाद यह सभी एक ढाबा में एकत्रित होते थे वहीं से चोरी के माल के ठिकाने लगाएं जाने की योजना बनती थी. ढाबा मालिक भी पूरी तरह से इस गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है. उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

-स्वप्निल ममगेन,एसपी रायबरेली

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details