रायबरेली :रायबरेली जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव के पास शनिवार की दोपहर एक हादसा हो गया. यहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोगों ने दौड़कर घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी बछरांवा भेजा गया, जंहा 11 लोगों का ईलाज शुरू किया गया. लेकिन तीन घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव के पास एक तेज रफ्तार से आ रही बस का स्टेयरिंग अचानक से फेल हो गई और वो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में बैठी हुई सवारियों को बस से बाहर निकाला. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बस में 78 सवारियां मौजूद थीं जो चित्रकूट आखों का ऑपरेशन कराने के लिए गए थे. ऑपरेशन के बाद आज सभी अपने घर वापसी कर रहे थे. हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.