रायबरेलीः देश में चल रहे किसान आंदोलन पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की हर वो मांग मानने के लिए तैयार है जो न्याय संगत है. सरकार के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. प्रधानमंत्री किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिसके लिए कई योजनाएं चलाई गई है और धान व गेंहू की खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं.
किसानों के लिए हमेशा खुले हैं सरकार के दरवाजेः डॉ. दिनेश शर्मा - protest against farm bill
रायबरेली पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यहां कई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा की तरह खुले हैं. सरकार किसानों के हित में कानून बनाया है.
सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ दमनकारी रवैया अपनाने के विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया जिसमे पुलिस द्वारा किसानों के खिलाफ कोई दमनकारी रवैया अपनाया हो. हमने तो कल टोल पर भी किसानों का विरोध नहीं किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व रायबरेली के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा आज जौनपुर जाते हुए रायबरेली में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रुके. यहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति के विषय मे जानकारी ली. वहीं लंबे समय से रायबरेली में बन रहे बाईपास के न शुरू होने व जर्जर पुल पर उन्होंने कहा कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले में जानकारी ली जाएगी.