उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए हमेशा खुले हैं सरकार के दरवाजेः डॉ. दिनेश शर्मा

रायबरेली पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यहां कई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा की तरह खुले हैं. सरकार किसानों के हित में कानून बनाया है.

किसान आंदोलन पर डॉ. दिनेश शर्मा का बयान
डॉ. दिनेश शर्मा (उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश)

By

Published : Dec 13, 2020, 12:12 PM IST

रायबरेलीः देश में चल रहे किसान आंदोलन पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की हर वो मांग मानने के लिए तैयार है जो न्याय संगत है. सरकार के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. प्रधानमंत्री किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिसके लिए कई योजनाएं चलाई गई है और धान व गेंहू की खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं.

किसान आंदोलन पर डॉ. दिनेश शर्मा का बयान

सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ दमनकारी रवैया अपनाने के विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया जिसमे पुलिस द्वारा किसानों के खिलाफ कोई दमनकारी रवैया अपनाया हो. हमने तो कल टोल पर भी किसानों का विरोध नहीं किया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व रायबरेली के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा आज जौनपुर जाते हुए रायबरेली में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रुके. यहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति के विषय मे जानकारी ली. वहीं लंबे समय से रायबरेली में बन रहे बाईपास के न शुरू होने व जर्जर पुल पर उन्होंने कहा कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले में जानकारी ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details