रायबरेलीःप्रदेश सरकार गौवंशो के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है, लेकिन जिनको ये जिम्मेदारी दी गई है उनके लचर रवैये के कारण सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है. सरेनी विकासखंड के सिधौरतारा गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दर्जनों की संख्या में मृत गौवंशो को जंगल मे खुले में फेंक दिया गया था. वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और मृत गौवंशो को जमीन में दफन करवाया. साथ ही लापरवाह पशु चिकित्सा पशु अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराया.
सरेनी विकासखंड के सिधौरतारा गांव में संचालित वृहद गौ संरक्षण केंद्र में सरंक्षित थे, लेकिन भीषण ठंड व चारे के अभाव में ये असमय काल के गाल में समा गए. गौशाला के संचालन व पशुओं की देखरेख करने वाले जिम्मेदार ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी ने आनन-फानन अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए इन्हें जंगल मे फेंकवा दिया. इसी बीच किसी ग्रामीण ने इन मृत गौवंशो का वीडियो बना लिया, जिनमें इन्हें कौवे व कुत्ते नोच रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.