उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Cattle death in Raebareli  : गोवंश के शवों को नोच रहे कुत्ते और कौवे, भीषण ठंड व चारे के अभाव में मौत - Cattle in Raebareli

रायबरेली में भीषण ठंड व चारे के अभाव में कई गोवंशों (Cattle in Raebareli ) की मौत हो गई. इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी ने आनन-फानन अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए इन्हें जंगल मे फेंकवा दिया, जिसे कुत्ते और कौवे नोच रहे हैं. फिलहाल मामले का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें दफना दिया गया.

etv bharat
सिधौरतारा गांव

By

Published : Jan 13, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 1:27 PM IST

उपजिलाधिकारी अजीत कुमार सिंह

रायबरेलीःप्रदेश सरकार गौवंशो के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है, लेकिन जिनको ये जिम्मेदारी दी गई है उनके लचर रवैये के कारण सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है. सरेनी विकासखंड के सिधौरतारा गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दर्जनों की संख्या में मृत गौवंशो को जंगल मे खुले में फेंक दिया गया था. वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और मृत गौवंशो को जमीन में दफन करवाया. साथ ही लापरवाह पशु चिकित्सा पशु अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराया.

सरेनी विकासखंड के सिधौरतारा गांव में संचालित वृहद गौ संरक्षण केंद्र में सरंक्षित थे, लेकिन भीषण ठंड व चारे के अभाव में ये असमय काल के गाल में समा गए. गौशाला के संचालन व पशुओं की देखरेख करने वाले जिम्मेदार ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी ने आनन-फानन अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए इन्हें जंगल मे फेंकवा दिया. इसी बीच किसी ग्रामीण ने इन मृत गौवंशो का वीडियो बना लिया, जिनमें इन्हें कौवे व कुत्ते नोच रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन लालगंज उपजिलाधिकारी अजीत कुमार सिंह व प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एजाज अहमद ने मौके की जांच की, तो उन्हें हकीकत दिखाई पड़ी. उन्होंने तत्काल मृत गौवंशो को जमीन में दफन करवाया. साथ ही वहां मौजूद अन्य गौवंशो में बीमारी फैलने का अंदेशा जताया. जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने सरेनी थाने में पशु अतिचार अधिनियम के तहत ग्राम प्रधान शैलेन्द्र बहादुर, ग्राम विकास अधिकारी शिव बरन व क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया.

वहीं, जिला विकास अधिकारी ने मामले में ग्राम विकास अधिकारी शिव बरन को निलंबित कर दिया. इसी तरह का एक वीडियो कुछ दिनों पूर्व कड़ौरा ग्राम गौशाला का भी वायरल हुआ था, जिसकी जांच के बाद मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने सरेनी वीडियो राजीव कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह व पशु चिकित्सा अधिकारी श्रद्धा मिश्रा प्रतिकूल प्रविष्टि दी. साथ ही निर्देश दिए कि गौशालाओं का नियमित निरिक्षण किया जाए.

पढ़ेंः छुट्टा गोवंश को हाईवे पर खड़ा कर जाम लगाने वाले गिरफ्तार, जानें मामला

Last Updated : Jan 13, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details