उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: पांच दिन से बीमार बच्ची का चिकित्सकों ने नहीं किया इलाज - raebareli district hospital

शनिवार को जिला अस्पताल में बच्ची के इलाज को लेकर चिकित्सकों और तीमारदार में बहस हो गई. तीमारदार का आरोप है कि चिकित्सकों ने उसकी बच्ची का बिना इलाज किए ही उसे अस्पताल परिसर से भगा दिया.

रायबरेली के जिला अस्पताल में मचा हंगामा.

By

Published : Jun 16, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहता है. कभी मरीज की मौत को लेकर तो कभी इलाज में लापरवाही को लेकर. कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को भी सामने आया. एक तीमारदार अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए अस्पताल आई थी. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से बच्ची के इलाज में लापरवाही को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते अस्पताल में गहमागहमी का माहौल हो गया. अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई.

चिकित्सकों की मनमानी का आरोप

  • कोतवाली क्षेत्र की रजिया की बेटी के पेट में कई दिनों से दर्द की शिकायत थी.
  • शनिवार को वह अपनी बेटी के इलाज के लिए अस्पताल गई.
  • अस्पताल में मौजूद चिकित्सक से बच्ची के इलाज को लेकर कहासुनी हो गई.
  • पीड़िता का आरोप है कि दो चिकित्सकों ने मिलकर उस पर हमला बोला.
    रायबरेली के जिला अस्पताल में मचा हंगामा.

चिकित्सक और तीमारदार में झड़प होने की जानकारी होते ही अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. पीड़िता का कहना है कि चिकित्सकों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और बच्ची का इलाज करने से मना कर दिया. इस पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर आई पुलिस ने महिला को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

अन्य चिकित्सक के पास भीड़ मौजूद थी और महिला बिना लाइन के आगे बढ़ रही थी. इस पर अन्य मरीजों ने ऐतराज जताया. डॉक्टर ने उसे डांटा तो वह डॉक्टर को अपशब्द कहने लगी.

- डॉ अलताब प्रभारी सीएमएस

मेरी




बच्ची के पेट में पांच दिन से दर्द हो रहा है. डॉक्टर के पास लेकर आते हैं तो वापस कर देते हैं. आज फिर लेकर आए तो भगा दिया. मेरी बच्ची और मुझे मारा भी है.

-रजिया, तीमारदार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details