रायबरेली: जनपद के मधुबन मार्केट इलाके में रविवार शाम एक निजी चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस केस के बाद उस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
रायबरेली: निजी डॉक्टर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - यूपी में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रविवार को एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है.
जनपद में एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. जनपद के खाली सहाट इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. वहीं अब मधुबन मार्केट को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने राम कृपाल चौराहे से मधुबन क्रासिंग होते हुए सुलतानपुर जाने वाली सभी सड़क सील कर दी हैं.
जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक को तत्काल राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल शिफ्ट कर दिया है. इसके साथ ही उसके परिवारजनों समेत संपर्क में आए छह अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. वहीं बीते दिनों जो भी लोग इस डॉक्टर के संपर्क में आ चुके हैं, उनको ट्रेस करने की तैयारी की जा रही है.