उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में दिखी डॉक्टर की गुंडई, कहा- इलाज का पैसा दो नहीं तो जमीन में गाड़ देंगे - रायबरेली में डॉकटर की बदसलूकी का वीडियो वायरल

यूपी के रायबरेली में डॉक्टर की अमानवीयता देखने को मिली. प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान जब बच्ची की मौत हो गई तो डॉक्टर ने उन्हें सांत्वना देने से ज्यादा अपना बकाया बिल वसूलना जरूरी समझा. डॉक्टर ने मृतक बच्ची के परिजनों को धमकी भी दी. अब उसकी इस बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है.

etv bharat
अस्पताल.

By

Published : Sep 14, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में सोशल मीडिया पर प्राइवेट नर्सिंग होम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉक्टर मृत बच्ची के परिजनों से बदसलूकी करता दिख रहा है और इलाज के बकाया पैसे न देने पर उन्हें जमीन में गाड़ने की धमकी भी दे रहा है.

वायरल वीडियो.

जानकारी के अनुसार नसीराबाद थाना क्षेत्र के परैया छतोह निवासी जावेद वारसी की 8 साल की भांजी आसिफा बीमार थी. परिजन उसे इलाज के लिए बीती 11 सितंबर को मधुबन रोड स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. कुछ घंटों बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने रोना-पीटना शुरू कर दिया.

ये सब देख वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. धीरज चंदेल ने परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया, साथ ही बचे हुए बिल की रकम जमा कर अस्पताल से चले जाने का फरमान सुना दिया. ऐसा न करने पर डॉक्टर ने पुलिस बुलाकर हवालात भिजवाने की धमकी भी दी और गुंडों से जमीन में गड़वाने की बात कही. अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने मामले की जांच कराने की बात कही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details