उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: निजी चिकित्सक मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक निजी चिकित्सक के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर को आइसोलेट कर दिया है. साथ ही परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

डॉक्टर मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 4, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अभी तक कुल 44 केस सामने आ चुके हैं, लेकिन रविवार रात एक निजी चिकित्सक के संक्रमित होने की सूचना मिलने से ये आंकड़ा 45 पहुंच गया. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. चिकित्सक ने अपनी जांच प्राइवेट लैब में कराई थी, जंहा से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर को आइसोलेट कर दिया है और परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

शहर में बच्चों का एक नर्सिंग होम चला रहे निजी चिकित्सक ने शहर की एक लैब से अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार रात को डॉक्टर को मिली और रिपोर्ट में उनके पॉजिटिव होने की बात सामने आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ डॉक्टर के घर पहुंची और तत्काल उनको आइसोलेट किया गया. साथ ही डॉक्टर के परिजनों को क्वारंटाइन किया गया.

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जिला अस्पताल में हुए प्राइवेट चिकित्सकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी ये चिकित्सक मौजूद था, जिसकी वजह से वहां आये हुए जिले के सभी चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल जिला प्रशासन डॉक्टर के संपर्क में आये हुए लोगों को ट्रेस करने में जुट गया है.

ये भी पढ़ें-रायबरेली: तालाब में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details