रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अभी तक कुल 44 केस सामने आ चुके हैं, लेकिन रविवार रात एक निजी चिकित्सक के संक्रमित होने की सूचना मिलने से ये आंकड़ा 45 पहुंच गया. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. चिकित्सक ने अपनी जांच प्राइवेट लैब में कराई थी, जंहा से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर को आइसोलेट कर दिया है और परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
शहर में बच्चों का एक नर्सिंग होम चला रहे निजी चिकित्सक ने शहर की एक लैब से अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार रात को डॉक्टर को मिली और रिपोर्ट में उनके पॉजिटिव होने की बात सामने आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ डॉक्टर के घर पहुंची और तत्काल उनको आइसोलेट किया गया. साथ ही डॉक्टर के परिजनों को क्वारंटाइन किया गया.