रायबरेलीः सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों के बावजूद सूबे में पराली जलाने के मामलों में कमी न आने पर लताड़ लगने के बाद जिम्मेदार सख्त हो गए हैं. पराली जलाने पर लगातार कार्रवाई करने के साथ अब सरकार द्वारा पराली की खरीद भी की जा रही है. कंट्रोल रुम 05352203320 पर फोन करके किसान अब पराली बेच सकते हैं.
पराली जलाने को लेकर नपे महाराजगंज एसडीएम, डीएम ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि. 11 मामलों में हुई है गिरफ्तारी
जिले में पराली जलाने के सभी मामलों में नकेल कसने के मकसद से अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व के नेतृत्व में टास्क फोर्स के गठित होने की बात भी कही जा रही है. जिले में पराली जलाने को लेकर कुल 36 एफआईआर दर्ज किये गए हैं, जिसमें से 11 मामलों में गिरफ्तारी की गई है और 90 हजार का अर्थदंड वसूला गया है.
15 लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि जनपद में पराली जलाने के मामलों में शासन की मंशा के अनुसार लगातार सख्ती बरती जा रही है. डीएम ने बताया कि पराली जलाने को लेकर चार लेखपालों को निलंबित किया जा चुका है. वहीं 15 लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं. इस कार्यवाही में दो एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं एसडीएम महाराजगंज के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है.
जिले में पराली जलाने के सभी 36 मामलों में कार्यवाही की जा रही है. किसान भाइयों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. किसान 05352203320 पर फोन करके खेत में पराली होने की सूचना दे सकते हैं. सरकार द्वारा अपने खर्च पर लाकर गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों के भरण पोषण में उपयोग किया जाएगा. अभी तक 80 टन पराली की खरीद की जा चुकी है.
-शुभ्रा सक्सेना, डीएम