उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: डीएम एसपी ने सामुदायिक किचन सहित क्वारेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण - रायबरेली डीएम निरीक्षण

रायबरेली की जिलािधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन ने शुक्रवार को शहर से करीब 35 किमी दूर सलोन स्थित सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम सलोन आशीष सिंह भी मौजूद रहे.

डीएम एसपी ने सामुदायिक किचन सहित क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण
डीएम एसपी ने सामुदायिक किचन सहित क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 11, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन ने शुक्रवार को सलोन कस्बे में स्थित जनता किचन का मुआयना किया.
दरअसल, लॉकडाउन का सख्ती से पालन किए जाने के मकसद से दोनों अधिकारी शहर से करीब 35 किमी दूर सलोन पहुंचे. इस दौरान क्वारेंटाइन किए गए लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था संभाल रहे जनता किचन व सामुदायिक किचन का भी जायजा लिया. साथ ही कोरोना के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाने के मकसद से और क्वारंटाइन सेंटरों से लगातार आ रही शिकायतों को परखने के लिए जिलाधिकारी सहित एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. सामुदायिक किचन में खाने की स्थिति का निरिक्षण किया और खाना बनाने के दौरान बेहद स्वच्छता बरते जाने की बात कही. इस दौरान जिलाधिकारी, एसपी के साथ एसडीएम सलोन आशीष सिंह भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details