रायबरेली:जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना गुरुवार को शहर के आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर का भी निरीक्षण किया और खुद किचन में जाकर भोजन बनाने की विधि का जायजा लिया.
रायबरेली: डीएम ने कम्युनिटी किचन और क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण - रायबरेली की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने गुरुवार को जिले में गरीब लोगों को खाना उपलब्ध कराने के लिए चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने जिले में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर वहां लोगों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.
कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करते डीएम
इसके अलावा डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बटोही रिसॉर्ट में बने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीज़ों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST