उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: डीएम ने कम्युनिटी किचन और क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने गुरुवार को जिले में गरीब लोगों को खाना उपलब्ध कराने के लिए चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने जिले में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर वहां लोगों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.

etv bharat
कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करते डीएम

By

Published : May 1, 2020, 2:13 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना गुरुवार को शहर के आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर का भी निरीक्षण किया और खुद किचन में जाकर भोजन बनाने की विधि का जायजा लिया.

डीएम ने क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच प्रशासन मरीजों के उपचार के साथ ही उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के मकसद से तमाम कवायद करता दिख रहा है. गुरुवार को शहर के क्वारंटीन सेंटर और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान खाना बनाते समय बरती जाने वाली सतर्कता को देखने के लिए डीएम रसोई कक्ष में पहुंच गयीं.
कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करती डीएम


इसके अलावा डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बटोही रिसॉर्ट में बने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीज़ों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details