रायबरेली: जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जिले में संचारी रोगों के बचाव की दिशा में अहम कदम उठाया है. शहर के प्राचीन रेवती राम तालाब में मच्छरों और उनके लार्वा को खत्म करने के मकसद से गम्बूजिया मछलियों को तालाब में छोड़ा गया है. इस पहल से मच्छर जनित रोगों को पनपने से पहले ही लगाम लगाने का दावा किया जा रहा है.
दरअसल, शासन के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण माह के संचालन की शुरुआत हो चुकी है. जिले का स्वास्थ्य महकमा पहले से ही कोरोना संक्रमण को लेकर परेशान है. यही कारण है कि प्रशासन के अन्य विभाग भी अब विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना प्रशासनिक अमले के साथ रेवती राम तालाब पहुंची थी.