उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: डीएम शुभ्रा सक्सेना ने की मिसाल कायम, बनाया 'कोविड-19 कंटेनमेंट एप' - covid-19 containment app

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए डीएम ने एक कोविड-19 कंटेनमेंट एप लॉन्च किया है. ये एप्लीकेशन कोरोना वायरस के रोकथाम की दिशा में कारगर कदम उठा सकता है.

डीएम ने लॉन्च किया ऐप
डीएम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक ऐप लॉन्च किया.

By

Published : Apr 10, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: डीएम रायबरेली ने कोविड-19 के खिलाफ चल रही देशव्यापी जंग को गति देने का मन बनाया है. आईएएस बनने से पहले पेशेवर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहीं शुभ्रा सक्सेना ने एक ऐसे एप्लीकेशन को लॉन्च किया है जो इस घातक रोग के विरुद्ध लड़ाई में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है.

डीएम ने 'कोविड-19 कंटेनमेंट एप' में प्रारंभिक दौर में जनपद की जरुरत पूरी करने के काबिलियत रखने के अलावा सूबे के अन्य जनपदों समेत समूचे भारत के उपयोग के लिये सक्षम दिखता है. यह एप अभी तक सिर्फ रायबरेली के लिए ही बनाया गया है, लेकिन इस एप को पूरे भारत में कोई भी जिला अपने क्षेत्र में एप के जरिए कोरोना वायरस की लड़ाई में एक योद्धा साबित हो सकता है.

डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि कोविड-19 कंटेनमेंट नाम की एप्लीकेशन की साइट का यूआरएल www.coronacontainmentrbl.com है. इसकी मदद से सूचना और तकनीकी के बेहतर प्रयोग से इसके रोकथाम की दिशा में कारगर कदम उठाया जा सकता है.

एप्लीकेशन की खासियत का जिक्र करते हुए डीएम कहती हैं कि इस एप्लीकेशन में संदिग्ध कोरोना मरीज या कोरोना पॉजिटिव या रिपोर्ट अवेटेड पेशेंट या उनके पर्सनल डिटेल हो और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री समेत कई जरुरी और बेहद कारगर जानकारी डिजिटल फॉर्म में हासिल की जा सकती है.

उनकी ट्रेकिंग भी मैन्युअल तरीके से न होकर सब डिजिटल फॉर्म में अपलोड होगा. सभी जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंच रखने वाले इस एप्लीकेशन के जरिए कोरोना वायरस के बढ़ने या घटने की दरों का भी विश्लेषण किया जा सकता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details