उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: डलमऊ पहुंचकर डीएम ने लिया कम्युनिटी किचन का जायजा - dm shubra saxena

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाना बनाते समय सावधानी बरतने पर जोर दिया.

inspection did by dm
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : May 12, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. क्वारंटाइन केंद्रों में कोरोना संदिग्धों को मिल रही सुविधाओं को लेकर भी शासन के निर्देश पर प्रशासन कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहा है. इसके बावजूद कई केंद्रों में सुविधाओं की कमी भी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी ने मंगलवार को जिले के सुदूर क्षेत्रों में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरक्षण किया. साथ ही खामियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.

दरअसल मंगलवार को जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना डलमऊ तहसील क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरक्षण करने पहुंची. उन्होंने कम्युनिटी किचन का जायजा लेते हुए भोजन बनाने की व्यवस्था को भी स्वच्छ रखने की बात कही. खाने की पैकिंग के समय विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा.

जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49 हो गई. हालांकि इनमें से कई कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं. वहीं जिला रेड जोन में होने के कारण जिला प्रशासन कोई चूक करना नहीं चाहता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details